-देहरादून स्थित एक सर्वे एजेंसी ने ऑनलाइन सर्वे में गंगोत्री विधानसभा के हजारों मतदाताओं से जानी राय
-ज्यादातर मतदाता फिर से देखना हैं राज्य में भाजपा सरकार, शांति रावत को देखना चाहते हैं विधायक के रूप में
राज्य ब्यूरो, देहरादून। एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा हाल ही में ऑन लाइन किए गए सर्वे में आए परिणाम की माने तो गंगोत्री विधानसभा श्रीमती शांति गोपाल रावत को अपने विधायक के तौर पर देखना चाहती है। ऑनलाइन सर्वे में हिस्सा लेने वाले 33 फीसदी से अधिक लोगों ने श्रीमती शांति गोपाल रावत को विधायक के तौर पर चुना जबकि कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को 25 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया।
बीते दिनों देहरादून स्थित एक ऑनलाइन सर्वे एजेंसी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर गंगोत्री विधानसभा के मिजाज को भांपने के लिए सर्वे किया गया। ऑनलाइन इस सर्वे में हजारों लोगों से गंगोत्री विधानसभा के बारे में कई सवाल पूछे गये थे जिसके परिणाम एजेंसी ने बीते रविवार को घोषित किए।
सर्वे के आए परिणामों की माने तो गंगोत्री में फिर से भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इस ऑनलाइन सर्वे में जहां 76 फीसदी से अधिक लोगांे ने राज्य में फिर से भाजपा सरकार के पक्ष में वोट दिया तो 68 फीसदी से अधिक लोगों ने माना कि भाजपा के कार्यकाल में गंगोत्री विधानसभा में व्यापक विकास कार्य हुए है और लोग उससे खुश हैं। वहीं गंगोत्री से विधायक किसे बनना चाहिए इस पर भी लोगांे ने खुलकर अपने विचार रखे। सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में से 33 फीसदी से अधिक लोगांे ने माना कि शांति गोपाल रावत को विधायक के तौर देखना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के पक्ष में 25 फीसदी लोगांे ने ही मतदान किया। जबकि, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के समर्थन में 16 फीसदी लोगांे ने ही अपनी सहमति जताई।
इस सर्वे की माने तो गंगोत्री विधानसभा फिर से भाजपा सरकार को बनते देखना चाहती है और विधायक के तौर पर उनकी पहली पसंद गंगोत्री से विधायक रहे स्व. गोपाल सिंह रावत की धर्मपत्नी श्रीमती शांति गोपाल रावत ही है।
सर्वे के परिणाम
क्या आप राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनना देखना चाहते हैं
हां – 76.7 फीसदी
नहीं – 23.3 फीसदी
क्या आप गंगोत्री विधानसभा में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों से खुश हैं।
हां – 68.1 फीसदी
नहीं – 31.9 फीसदी
गंगोत्री विधानसभा में 2022 में आप किसे विधायक के तौर पर देखना चाहते हैं
शांति गोपाल रावत – 33.4 फीसदी
विजयपाल सजवाण – 25.3 फीसदी
कर्नल अजय कोठियाल – 16.6 फीसदी
सुरेश चौहान – 6.1 फीसदी