ख़बर शेयर करें -

 

डोईवाला- स्वामी राम हिमालनय विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (आईएसए) उत्तराखंड स्टेट चैप्टर की ओर से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेज की एनेस्थेसिया विभाग की टीमों ने शिरकत की।

एसआरएचयू में Y20 बैनर, (G20 का यूथ एंगेजमेंट विंग) के तत्वावाधान में आयोजित स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के एनेस्थेटिस्ट और उनके परिजनों के लिए पहली बार आईएसए उत्तराखंड राज्य वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया। ऋषिकेश एम्स द्वारा इसका समन्वय किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने कहा कहा कि खेल लोगों को एक साथ लाते हैं, सामाजिक एकता व सामुदायिक भावना को बढ़ावा देते हैं। आईएसए उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. पारुल जिंदल ने कहा कि आधुनिक जीवन के दबाव और तनाव हमारे युवा चिकित्सकों पर भारी पड़ सकता है। खेल उन्हें इन चुनौतियों से निपटने में मदद कर सकते हैं। सचिव डॉ. विजय त्यागी, कोषाध्यक्ष डॉ. एसपी गौतम सहित 120 से अधिक सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभाग किया। एसआरएचयू के एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष डॉ. वीना अस्थाना ने शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। डॉ.अशोक देवराड़ी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। एम्स ऋषिकेश ने सर्वश्रेष्ठ टीम की ट्रॉफी जीती। क्रिकेट मैच एम्स ऋषिकेश ने जीता। डॉ. दुपिंदर को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। टूर्नामेंट का संचालन डॉ. गुरजीत खुराना, डॉ. रुबिना मक्कड़, डॉ दिव्या, डॉ मृदुल धर, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. मंदार व डॉ. दुपिंदर ने किया।

By amit

You missed