गांव चलो अभियान में थौलधार मंडल के अध्यक्ष रामचंद्र खंडूूरी महामंत्री केसर सिंह केेमवाल , युवा मोर्चा के अध्यक्ष आतिश भट्ट भाजपा की वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह भंडारी ने विभिन्न गांव में ‘ गांव चलो अभियान ‘के तहत
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा गतिमान योजनाओं के संबंध में मातृशक्ति एवं ग्रामीण जनों को अवगत कराया तथा। योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण जनों से फीडबैक लिया।
आयुष्मान भारत योजना ,स्वच्छता अभियान योजना ,उज्ज्वला योजना नंदा गोवर्धन योजना ,पति पत्नी वृद्धावस्था पेंशन योजनाएं ,घर-घर नल जल योजना ,से ग्रामीण जन लाभान्वित हो रहे है। ।