आगामी रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि,प्रशासन,उत्तराखंड,देहरादून डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त श्री मनीष सयाना , वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह, नगर निगम देहरादून तथा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में मिठाई एवं अन्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। श्री रमेश सिंह अधिकारी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी,नगर निगम के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा रिंग रोड क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण कर लड्डू, रसभरी तथा मिल्ककेक आदि खाद्य पदार्थों के पांच नमूने जांच हेतु दिए गए। श्री संतोष कुमार वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून ग्रामीण के द्वारा अवगत कराया की उनके द्वारा प्रेम नगर क्षेत्र में छह दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के निर्देश दिए गए । सहायक आयुक्त, जनपद देहरादून श्री मनीष सयाना के द्वारा बताया गया कि रक्षाबंधन त्यौहार एवं जन्माष्टमी के दृष्टिगत जनपद में अभियान चलाया जा रहा है, उक्त के क्रम में रिंग रोड क्षेत्र देहरादून, प्रेम नगर क्षेत्र, ऋषिकेश क्षेत्र तथा विकास नगर क्षेत्र में मिठाई, आदि दुकानों का निरीक्षण कर 13 नमूने जांच हेतु लिए गए हैं तथा तीन दुकानों को नोटिस जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून की टीम में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा श्री मनीष सयाना,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम देहरादून श्री रमेश सिंह तथा श्री संतोष कुमार वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून ग्रामीण मौजूद थे। उक्त चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
