ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन व् इन लाइन स्केटर हॉकी एसोसिएशन की ओर से आयोजित 22 वीं उत्तराखंड ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जिसमे इन लाइन हॉकी में वेल्हम बॉयज स्कूल व् उर्सा , रोलर हॉकी में सेंट जॉर्जेस कॉलेज मसूरी व् रोलबॉल में शकुन स्पोर्ट्स अकादमी का दबदबा रहा।

देहरादून स्थित शकुन स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित हुए प्रतियोगिता में स्पीड स्केटिंग , इन लाइन हॉकी , रोलर हॉकी व् रोलबॉल के मुकाबले हुए। रोलबॉल के बालिका सीनियर वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स प्रथम व् दून गर्ल्स स्कूल द्वित्य रहा व् व् जूनियर वर्ग में प्रथम शकुन स्पोर्ट्स व् द्वित्य गुरुकुल वर्ल्ड रहा व् सब जूनियर वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स प्रथम व् दून इन्तेर्नतिओन स्कूल द्वित्य रहा। बालक रोलबॉल सीनियर वर्ग रोलबॉल में उर्सा प्रथम वेल्हम बॉयज स्कूल द्वित्य व् जूनियर वर्ग में वेल्हम बॉयज स्कूल प्रथम सेंट जॉर्जेस मूसरी द्वित्य व् सब जूनियर वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स प्रथम दून इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किय।

इन लाइन हॉकी सीनियर वर्ग में उर्सा ने वेल्हम बॉयज स्कूल को 4-2 से हराया व् जूनियर वर्ग में वेल्हम बॉयज स्कूल ने सेंट जॉर्जेस स्कूल मूसरी को 6-4 से हराया। रोलर हॉकी सीनियर वर्ग में सेंट जॉर्जेस मूसरी ने वेल्हम बॉयज को 5-3 से हराया व् जूनियर वर्ग में वेल्हम बॉयज स्कूल ने हौली एंजेल स्कूल को 5-2 से हराया। इन लाइन स्केटर हॉकी संघ के सचिव अभिमन्यु नेगी ने बताया की टूर्नमेंट में लगभग उत्तराखंड के 26 स्कूलों से 410 बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमे स्पीड रेसेस में बालिका वर्ग में हिलग्रांज स्कूल व् बालक वर्ग में शकुन स्पोर्ट्स अकादमी व् गुरुकुल वर्ल्ड ने अधिकतर मैडल जीते।

स्पीड रेसेस 300 मीटर में बालिका वर्ग में पविका शर्मा , अद्विका बिष्ट , बानी भट्ट , वान्या नेगी, संस्कृति सिंह, अंजलि दुबे, अनन्य कौशल, अंजनी पंवार, अनन्य मेहरोत्रा, मानवी अग्रवाल, कीर्ति बंगवाल, राधिका भरद्वाज विजयी रहे। व् बालक वर्ग में तेजस बढियारी , कार्तिक बहती , अधिरज चौधरी, विष्णु डोबरियाल, शिवांश, आर्यन दीक्षित, कृष राठौर, आयुष रावत, आदर्श बिष्ट, आशुतोष, सर्वज्ञ, सुयश अग्रवाल, अनमोल पांडवर व् अविरल नेगी विजयी रहे । 500 मीटर बालिका वर्ग में पाविका शर्मा, दुर्गा भंडारी, बानी भट्ट, वान्या नेगी, संस्कृति सिंह, आरिका नेगी, अनन्या कौशल, अंजनी पंवार, अनन्या मेहरोत्रा , अनन्या रावत, कीर्ति बंगवाल व् राधिका भरद्वाज विजयी रहे। 500 मीटर बालक वर्ग रेसेस में तेजस, अन्वित, अधिराज, विष्णु, शिवांश, आर्यन, कृष, आयुष, आदर्श, आशुतोष, आयुष, सुयश, अनमोल व् अविरल वियजये रह।

चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय चंदेल डायरेक्टर शकुन स्पोर्ट्स, श्री बलवंत सिंह रावत सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, श्रीमती पूजा भरद्वाज प्रिंसिपल आइडियल कान्वेंट स्कूल व् मोहिनी नेगी डायरेक्टर गुरुकुल वर्ल्ड ने पुरस्कार वितरण किय। कार्यक्रम का सञ्चालन चीफ रेफ़री प्रियंक शर्मा ने किया व् टूर्नमेंट में रेफर शिप की कमान शिवम् भरद्वाज, अभिमन्यु नेगी, वसिष्ठ कुमार व् मणि राजहंस के हाथ में रही । इस अवसर पर रोलबॉल संघ की सचिव चित्रांजलि नेगी ने बताया की पहली बार रोलबॉल गेम में उत्तराखंड के 4 अनुभवी कोचों का सिलेक्शन एन आई एस पटियाला के लिए हुआ है इसके साथ हे उन्होंने बताया के उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है की पिछले माह पुणे में आयोजित 6th रोलबॉल वर्ल्डकप में मेंस व् विमेंस टीम की कमान उत्तराखंड रोलबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज भरद्वाज जी को सोपि गयी थी। टूर्नामेंट के दौरान माधो भंडारी , हनुमंत रावत , आशुतोष, संजीत सिंह, गिरीश मधवाल, आयुष कंसवाल, प्रिंस अदि मौजूद रही।

By amit

You missed