ख़बर शेयर करें -

 

हरिद्वार। परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना जो कि रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड का एक कारपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) का कार्यक्रम है जिसके तहत हरिद्वार जिलें में 77 राजकीय विद्यालयों को लिया गया है। इसमें विकासख.ड खानपुर के 61 राजकीय विद्यालय एवं 16 विद्यालय लक्सर विकासख.ड के शामिल है।
परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के तृतीय चरण के अंतर्गत लिये गए 32 विद्यालयों में कार्य सुरु करने के उदेश्श्य से आज दिनांक 02 दिसम्बर 2022 को विकासख.ड लक्सर में 16 विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों के साथ एक बैठक का आयोजन माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के-के- गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम में श्री गंभीर अग्रवाल सी0एस0आर0 हैड रिलैक्सो द्वारा बताया गया कि रिलैक्सो ने परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अन्तर्गत जिला मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों को न लेते हुये सुदूर विकासख.ड का चयन किया ताकि यहा के बच्चों को भी समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया है। जिसकी सुरूवात 13 विद्यालयों से हुयी थी उन्होंने परियोजना के तीनों चरणों के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में संस्था के कार्यो की प्रशंसा की एवं जिस प्रकार से समुदाय को विद्यालय की गतिविधियों के साथ जोडते हुये स्थानिया स्तर पर विद्यालयों की समस्यओं का निराकरण किया गया उसकी भी सराहना की। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को संस्था के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में अपना सहयोग एवं स्वयं भी समुदाय एवं अभिभावकों से नियमित सम्पर्क बनाने को कहा। साथ ही परियोजना के लक्सर कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में संस्था श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सचिव श्री ज्ञान सिंह रावत एवं गिरीश डिमरी एवं मनोज रावत, आकाश एवं प्लान इंडिया से रंजीत कैंतुरा एवं ममता से आदित्य आदि उपस्थित रहे

By amit