पुनीत तत्काल प्रभाव से ats की RWA की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
आज ATS हेवनली फुटहिल कॉलोनी, देहरादून की सामान्य निकाय बैठक (GBM) सम्पन्न हुई जिसमें लाये गये प्रमुख बिन्दु निम्न हैं-
दिनांक 19.12.2025 को कॉलोनी में एक अत्यंत गंभीर, सुनियोजित एवं आपराधिक घटना घटित हुई, जिसमें श्री पुनीत अग्रवाल, अपनी धार कार में अपने वाहन चालक नवीन के साथ, शराब के नशे में धुत होकर, RWA के माननीय अध्यक्ष श्री अजय सिंह के निवास के आसपास जानबूझकर दहशत फैलाने की नीयत से अत्यधिक तेज आवाज में गाने बजाते हुए वाहन से बार-बार चक्कर लगाते रहे तथा उनके घर पहुँचने की प्रतीक्षा करते रहे।
श्री पुनीत अग्रवाल द्वारा शराब के नशे में, अपने वाहन चालक श्री नवीन के साथ मिलकर, RWA के अध्यक्ष श्री अजय सिंह के निवास के आसपास जानबूझकर भय एवं आतंक का वातावरण बनाया गया, सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किया गया, अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे उनको गंभीर चोटें आयीं तथा उनकी कार को ईंट मार कर कई जगह तोड़ा गया तथा उनका फोन भी तोड़ दिया गया, वहाँ बीच-बचाव करने वाले कॉलोनी के लोगों पर भी पुनीत अग्रवाल द्वारा शारीरिक हमला किया गया तथा अन्य कॉलोनी निवासियों के साथ भी धक्का-मुक्की एवं मोबाइल फोन छीनने जैसी आपराधिक हरकतें की गड़ी यह आचरण न केवल RWA के नियमों का घोर उल्लंघन है, बल्कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध भी है।
अतः यह सामान्य निकाय बैठक (GBM) श्री पुनीत अग्रवाल के इस गैर-कानूनी, असामाजिक एवं हिंसक व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा यह निर्णय लेती है कि
1. यह स्पष्ट है कि यह कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि पूर्व नियोजित, लक्षित एवं भय उत्पन्न करने की आपराधिक कार्रवाई थी, जिससे कॉलोनी के सभी निवासियों की जान-माल की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न
हुआ।
2. श्री पुनीत अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से RWA की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित (Terminated) किया जाता है।
3. कॉलोनी के सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित एक सामूहिक प्रतिवेदन तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तराखंड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), जिलाधिकारि (DM), देहरादून को प्रेषित किया जाए, जिसमें श्री पुनीत अग्रवाल की तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाए।
4. ATS RWA पदाधिकारियों को अधिकृत किया जाता है कि वे कॉलोनी की सुरक्षा, शांति एवं निवासियों की जान-माल की रक्षा हेतु आवश्यक सभी कानूनी एवं प्रशासनिक कदम उठाएँ।
5. भविष्य में कॉलोनी में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, धमकी अथवा असामाजिक गतिविधि को कदापि सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे प्रत्येक कृत्य के विरुद्ध सामूहिक रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
6. श्री पुनीत अग्रवाल द्वारा कॉलोनी के कुछ सदस्यों से व्यक्तिगत बातचीत के दौरान बिना उनकी सहमति के कॉल रिकॉर्डिंग की गई तथा उन्हें दूषित मंशा से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसारित किया गया। यह आचरण न केवल अनुचित एवं निंदनीय है, बल्कि कॉलोनी के सदस्यों की निजता, स्वतंत्रता एवं आपसी विश्वास को ठेस पहुंचाने वाला भी है।
7. यदि सदस्यों को ATS RWA से संबंधित कोई शंका, प्रश्न अथवा स्पष्टीकरण अपेक्षित हो, तो वे उसे खुलेमंच पर RWA के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। RWA पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने हेतु प्रतिबद्ध है।
8. सभी सम्मानित सदस्यों से एकमत से स्वीकारा कि वे सतर्क, सावधान एवं एकजुट रहेंगें। “सब एक रहेंगे, नेक रहेंगे यही हमारी कॉलोनी की सबसे बड़ी शक्ति है। अन्यथा, इस प्रकार की गतिविधियों का शिकार भविष्य में कोई भी सदस्य हो सकता है।
9. यह प्रस्ताव कॉलोनी की एकता, अनुशासन, शांति एवं सुरक्षा चनाए रखने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से पारित किया गया।
अध्यक्ष
एटीएस, रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएसन, देहरादून



