ख़बर शेयर करें -

प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया की आपत्ति, परिषद या कौंसिल नाम का इस्तेमाल न करें पत्रकार संगठन

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने आज देहरादून के सचिवालय स्थित मीडिया सेन्टर में राज्य के पत्रकार संगठनों के साथ समाचार पत्रों के मालिकों, पत्रकारों के साथ बैठक की।

इस दौरान कॉउन्सिल सदस्यों ने इस बात पर घोर आपत्ति दर्ज की की कई पत्रकार संगठनों द्वारा संगठन के नाम में परिषद व कॉउन्सिल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कॉउन्सिल के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया बेहद गंभीर है और जल्द इस संबंध में सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी संगठन ने भूलवश ऐसा किया है तो तत्काल इसे ठीक करें और जो लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By amit