ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य मंत्री dr धन सिंह रावत ने आज fda भवन पहुंच विभागीय अधिकारों की समीक्षा बैठक ली जिसमें उनके द्वारा चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा ली गई। समस्त डिग्री कॉलेज के कैंटीन को एट राइट कैंपस में प्रमाणित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में fda के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी, डॉ आरके सिंह, श्री जीसी कंडवाल, डॉ सुधीर कुमार, मनीष सयाना, नीरज कुमार, अनिता भारती आदि उपस्थित रहे।

By amit