पीएम मोदी ने खुल कर की सीएम धामी की तारीफ, सीएम के कुशल नेतृत्व में बढ़ते उत्तराखंड की प्रगति से पीएम खुश, पिथौरागढ़ में बार बार थपथपाई सीएम धामी की पीठ, पीएम ने उत्तराखंड के नेतृत्व को लेकर सभी को दिया स्पष्ट संदेश, अब अस्थिरता का दंश नहीं झेलेगा उत्तराखंड
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के सीएम बनने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे बढ़ गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुश्कर सिंह धामी के कार्यों की खुल कर तारीफ की। सीएम धामी के कुशल नेतृत्व में बढ़ते उत्तराखंड से पीएम मोदी खुश नजर आए। पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी न सिर्फ सीएम धामी की बार बार पीठ थपथपाते नजर आए, बल्कि पूरे समय विशेष स्नेह भी दर्शाया। जो आमतौर पर अन्य नेताओं को नसीब नहीं होता। पीएम मोदी ने मंच से सीएम धामी के कार्यों की खुल कर तारीफ कर उत्तरखंड के नेतृत्व को लेकर सभी को स्पष्ट संदेश दिया। पूरी तरह साफ किया कि अब उत्तराखंड को राजनीतिक अस्थिरता का दंश नहीं झेलने दिया जाएगा।
पीएम मोदी के कोर जोन में सीएम पुष्कर धामी मजबूत होती पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर महीने सीएम की पीएम मोदी से लंबी सहज मुलाकात हो रही है। केंद्र सरकार जमकर उत्तराखंड पर नेमतें बरसा रहा है। उत्तराखंड से भेजे जाने वाले हर प्रस्ताव को हाथों हाथ स्वीकार किया जा रहा है। पीएम मोदी बार बार उत्तराखंड आकर राज्य को मजबूत किए जाने की दिशा में लगातार अपना आर्शीवाद दे रहे हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को भी मजबूत उत्तराखंड को लेकर सीएम धामी की ओर से किए जा रहे प्रयासों का जमकर सराहा। कॉमन सिविल कोड, सख्त नकल विरोधी कानून, जबरन अवैध धर्मांतरण विरोधी, लैंड जेहाद, लव जेहाद को लेकर सीएम धामी के कदमों से पहले ही पीएम प्रभावित हैं। पीएम मोदी के सीएम धामी के प्रति इस विशेष स्नेह, लगाव ने दिल्ली से लेकर राज्य के भीतर उन नेताओं की नींद उड़ा दी है, जिनका पूरा फोकस आज तक सरकारों को अस्थिर करने में रहता था। ऐसे कई नेताओं की पिछले लंबे समय से कम सक्रियता भी सीएम धामी के इसी बढ़ते कद की एक वजह है। पीएम मोदी और सीएम धामी की जबरदस्त बांडिंग के कारण कई नेताओं को सांप सूंघा हुआ है।
सीएम धामी को आगे बढ़ा कर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में सीएम धामी भाजपा की भविष्य की राजनीति का एक चमकता हुआ सितारा हैं। सीएम धामी के प्रभावी व्यक्तित्व, ओजस्वी तेज, प्रखर वक्ता जैसे गुणों को भांपते हुए केंद्रीय नेतृत्व उन्हें भाजपा के भावी नेतृत्व के रूप में आगे बढ़ा रहा है। जिस तरह सीएम धामी ने पिछले बेहद कम समय में उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी है, भाजपा के तमाम दिग्गजों को पछाड़ते हुए सिर्फ अपने कार्यों की बदौलत देश में एक अहम स्थान बनाया है, उसने राष्ट्रीय स्वयं संध समेत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है, जो अब हर विधानसभा चुनावों में सीएम धामी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को यही संदेश पीएम मोदी ने भी सीएम धामी की पीठ थपथपा कर दे दिया है।