*वर्षो चली लंबी कानूनी लड़ाई में 420,406,504,506 भा•द•स के आरोप में दलित व्यक्ति हुआ आरोप मुक्त*!
देहरादून जिले के थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र के 10 साल पुराने चर्चित मुकदमे में अभियुक्त बनाए गए दलित एंव बुजुर्ग व्यक्ति नरेश कुमार को न्यायालय से दशकों की लड़ाई के बाद आखिरकार न्याय मिल गया!जब इस संदर्भ में नरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने न्यायालय का आभार व्यक्त किया और इस जीत का सारा श्रेय अपने मुकदमे को आखिरी अंजाम तक ले जाकर और उन्हें अपनी कानूनी दलीलों से 420,406,504,506 भा•द•स• की सभी धाराओं से बाइज्जत बरी करवाने वाले अपने नवीन लीगल एंड एसोसिएट्स की लीगल टीम का आभार एंव धन्यवाद व्यक्त किया!जब हमारी टीम ने नरेश कुमार की और से न्यायालय में पैरवी कर रहे विद्वान अधिवक्ता श्री वैभव कृष्ण पंडित से इस चर्चित मुकदमे के बारे में विस्तार से जाना तो उन्होंने इसे न्याय की जीत बताते हुए न्यायालय के इस निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर की और जानकारी दी कि उपरोक्त मुकदमा मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर नरेश कुमार की जमीन को उससे जबरन छीनने के लिए ही उस पर लगाया गया था जिस पर अभियोजन पक्ष अभियुक्त पर लगे आरोपो को लेकर उचित एंव आवश्यक साक्ष्य न्यायालय में साबित नही कर पाया जिस कारण अभियुक्त पर लगे आरोप अंतर्गत धारा 406,420,504 व 506 भारतीय दंड संहिता 1860 से अभियुक्त नरेश कुमार को न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया!