ख़बर शेयर करें -

Dehradun. सेंट्रियो मॉल के निरीक्षण के दौरान छत पर काफी जल जमाव पाया गया जिस पर मच्छरों के लारवा भी मिले तथा माल मैनेजर को इस बाबत अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने खेद जताया।

नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने मॉल प्रबंधन पर आपदा प्रबंधन का उल्लंघन करने पर तत्काल रुपए 50000 का चालान किया गया। इसके उपरांत स्थानीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया की उक्त जल में लार्विसाइडल का छिड़काव कर दिया जाए तथा मॉल प्रबंधन को निर्देशित किया की तत्काल जमे हुए जल को निष्कासित करना सुनिश्चित करें तथा यदि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो 5 लाख तक का चालान किया जा सकता है।

By amit

You missed