ख़बर शेयर करें -

आज नगर आयुक्त से salawala के पार्षद भूपेंद्र कठैत की अगवाई में पार्षदों ने भेंट कर विभिन्न मुद्दे उठाए।

1 नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई ना होने के कारण पार्षद गणों में आक्रोश था जैसे डालनवाला क्षेत्र में प्लॉट पर अवैध भू माफियाओं द्वारा बार-बार टैक्स कटाने का मामला हो, राजपुर डायवर्जन पर चल रहा नाले को खुदाई का काम , अनुराग चौक पर , राजपुर में हो, जाखन में हो, धौरणखास में हो, नए गांव में हो ,डिफेंस
कॉलोनी में हो आदि कई क्षेत्रों में नगर निगम की जमीनें खुर्द-बुर्द हो रही है।
2 नगर निगम में फाइलें चोरी के मामले में आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
3 मलिन बस्तियों पर जल्द से जल्द टैक्स लगवाया जाए क्योंकि यह बोर्ड में पहले ही पास हो चुका है परंतु धरातल पर उस पर कार्रवाई नहीं हो।
4 हाउस टैक्स के बिल घर-घर पहुंचाया जाए ताकि जनता को सुविधा मिल सके।
5 स्ट्रीट लाइट वाली कंपनी नगर निगम को गुमराह कर ब्लैकमेल कर कर रही है । जिसके खिलाफ कार्रवाई कर स्वयं अपने आप नगर निगम लाइटों का कार्य वार्डों में दुरुस्त किया जा सके।

By amit