ख़बर शेयर करें -

चारधाम अस्प्ताल में मरीजों के लिए की म्यूजिकल थैरेपी

 

देहरादून।
नेहरू कॉलोनी स्थित चारधाम अस्पताल में मरीजों के लिए म्यूजिकल थैरेपी का आयोजन किया गया। क्लेमेंनटाउन निवासी विश्वदीप ने आज शनिवार को चारधाम अस्पताल में म्यूजिकल बैंड के जरिए हिंदी गीतों के जरिए मरीजों के आगे अपनी प्रस्तूति रखी। उन्होंने सदाबहार गीत अस्पताल परिसर में गाए। जिससे मरीजों को भी काफी अच्छा लगा। इन गीतों के जरिए मकसद यह था कि मरीज अपनी सकारात्मक सोच रखें और उनका मनोरंजन हो सके। इस मौके पर चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉक्टर केपी जोशी ने बताया कि म्यूजिकल थेरेपी के जरिए मरीजों को खुश करने की कोशिश की गई हैं। म्यूजिकल थेरेपी के जरिए मरीजों के अंदर एक खुशी का भाग होता है जिससे उनमें उर्जा का संचार होता है।

By amit