प्रचंड बहुमत से लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे पीएम मोदी: वर्मा
ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा बोले, पीएम मोदी के अश्वमेघ यज्ञ में उत्तराखंड की भी अहम भूमिका
पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को चुनावी मोर्चे पर बेहद अहम जिम्मेदारी देकर बढ़ाया उत्तराखंड का मान
देहरादून। भाजपा नेता और उत्तराखंड ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी एकबार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होकर पीएम नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प पूरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव के अश्वमेघ यज्ञ में उत्तराखंड को बेहद अहम महत्व दिया। उत्तराखंड के युवा और ऊर्जावान सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस लोकसभा चुनाव के समर में बेहद अहम जिम्मेदारी देकर पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया। सीएम धामी ने भी पूरे उत्तराखंड और देश भर में कुल 204 चुनावी सभाएं कर जन जन तक पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को पहुंचाने का काम किया।
अशोक वर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी अपने 400 पार के नारे को साक्षात करने जा रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भाजपा की विजय पताका फैलने जा रही है। जो विपक्ष भाजपा को सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी कह कर उलाहना देता था, वो भाजपा केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, उड़ीसा, बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अपना परचम फैलाने जा रही है। मंगलवार को चुनाव नतीजों के साथ भारत के एक स्वर्णिम काल का उदय होने जा रहा है। जहां से भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में एक मजबूत शुरुआत होने जा रही है।
कहा कि ये भाजपा ही है जो पार्टी में नए नेतृत्व को भी उभार कर मजबूत करती है। इस चुनाव में जिस तरह पूरे देश में चुनाव प्रचार में सीएम पुष्कर सिंह धामी को देश की जनता का स्नेह मिला, उसने धामी सरकार के कॉमन सिविल कोड, मजबूत नकल विरोधी कानून, जबरन अवैध धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड जिहाद, लव जेहाद के खिलाफ बनाए गए सख्त कानूनों पर जनता की मुहर लगने का काम हुआ है। इस चुनाव में उत्तराखंड से निकले इन कानूनों ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाने का काम किया है। उत्तराखंड के सीएम धामी के रूप में युवा नेतृत्व को पूरे देश की जनता ने हाथों हाथ लिया। सीएम धामी के रूप में उत्तराखंड ने भी पीएम मोदी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान किया।