बैठक में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शहंशाही से झड़ीपानी के ट्रैक को विकसित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रैक के मार्ग की मरम्मत करने के साथ ही यहां पर यात्रियों के विश्राम के लिए बेंच, शेड आदि की व्यवस्था की जाए। उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस ट्रैक पर अच्छी संख्या में लोग जाते हैं, ऐसे में इसे विकसित कर आमजन को सुविधा प्रदान की जाए।