देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जल संरक्षण और जल संवर्धन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिले में स्थित प्राचीन कुओं की खोज-खबर शुरू कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बाकायदा नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त एवं समस्त एसडीएम को पत्र भेजकर जिले में स्थित तमाम कुओं की सूची मांगी है। इसके पीछे मंतव्य यही है कि इन कुओं का संरक्षण किया जा सके और संरक्षण के बाद इन प्राचीन कुओं से एक बार पुनः इनके आसपास रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
कुछ दशकों पहले तक देहरादून के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे तमाम कुंवे विद्यमान थे जिनका इस्तेमाल इनके आसपास के लोग अपनी पेयजल आवश्यकताओं के लिए करते थे लेकिन समय के साथ सुविधाओं का भी विस्तार होने लगा तो इन कुंओं का इस्तेमाल भी कम होने लगा। देहरादून शहर के अलावा गढ़ी कैंट, मसूरी के क्लाउड एन्ड आदि क्षेत्रों में ऐसे तमाम कुंवे थे जिनका इस्तेमाल किया जाता रहा लेकिन अब इन कुंओं का इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है।
ऐसे में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री की जल संरक्षण की पहल को आगे बढ़ाते हुए जिले में स्थित तमाम कुंओं के संरक्षण की दिशा में कार्य करने का बीड़ा उठाया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का कहना है कि इन प्राचीन कुंओं का सदपयोग कर एक बड़ी आबादी की प्यास को बुझाने का कार्य पूर्व की भांति आज भी किया जा सकता है। उनके अनुसार जिले में कुंओं की वास्तविक संख्या पता चलने के बाद इनके संरक्षण पर जो भी खर्च आएगा प्राधिकरण उसका वहन करेगा।