देहरादून। कितने शर्म की बात है कि उत्त्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में सुकून के दो पल बिताने के लिए शहरवासियों के पास एक अदद शानदार पार्क तक नहीं है। उद्यान विभाग के नाम पर आज तक बड़े खेल प्राधिकरण में हो चुके हैं।
राजपुर पार्क कोलेकर बीते तीन साल से दावे तो बहुत किये जा रहे लेकिन आज तक ये पार्क ऑपरेशनल नहीं हो पाया। आज भी केवल इस वजह से ये पार्क अपने उद्धघाटन का मुहूर्त नहीं निकाल पाया क्यूंकि यहां पर लाइट एंड म्यूजिक शो शुरू नहीं हो पाया। ये इस कारण शुरू नहीं हो पाया क्यूंकि इसे कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई।
केवल इसी को लेकर आज तक यह शानदार पार्क जनता को समर्पित नहीं हो पाया। इसी तरह हेलिपैड सहस्त्रधारा के सामने स्थित सिटी पार्क को लेकर भी बीते एक दशक से अफसरों को गुमराह किया जा रहा है।