ख़बर शेयर करें -

Mdda में प्रतिनियुक्ति पर तैनात इस सहायक अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गई समाप्त

 

देहरादून। mdda में उड़ा के माध्यम से तैनात सहायक अभियंता शशांक सक्सेना की एनओसी को निरस्त कर दिया गया है। सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से आवास विभाग को भेजे गए पत्र के माध्यम से उल्लेख किया गया है कि सिंचाई विभाग में कार्मिकों की कमी के मद्देनजर उक्त अभियंता को पूर्व में जारी की गई एनओसी निरस्त की गई है।
विदित हो कि mdda में वर्तमान में mdda की इंजिनीरिंग विंग में सिंचाई विभाग के कई अभियंताओं को तैनाती दी गई है, जिसे लेकर अंदरखाने प्राधिकरण के मूल अभियंताओं में इसे लेकर असंतोष की स्थिति बनी रहती है।

By amit