ख़बर शेयर करें -

Mdda vc तिवारी के निर्देशों पर चल रहे कंपाउंडिंग कैम्प में उमड़ रही भीड़, आज एक करोड़ से ज्यादा का शुल्क हुआ अर्जित

देहरादून। प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत में लंबित वादों के उचित निस्तारण / स्वीकृत मानचित्रों में आंशिक विचनल / स्वेच्छा से अपने भवनों को शमन कराने के उद्देश्य से नव नियुक्त उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को विभिन्न सेक्टरों में वादों के निस्तारण हेतु शमन कैम्प आयोजन कराने के आदेश दिये गये हैं। जिसके क्रम में उपाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में प्राधिकरण द्वारा शमन कैम्पों का सफल आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जन समुदाय में भी उत्साह दिख रहा है।
जिस क्रम में आज दिनांक 18/03/2023 को प्राधिकरण कार्यालय में सेक्टर- 03 व 04 से संबंधित सभी प्रकार के आवासीय / गैर आवासीय वाद पत्रावलियों से संबंधित शमन कैम्प का आयोजन किया गया। मानचित्र शमन कैम्प में उपाध्यक्ष सचिव एवं संयुक्त सचिव के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता / सहायक अभियंता / अवर अभियंता व वाद लिपिक उपस्थित रहे। शमन कैम्प में लगभग 25 से 30 आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुनवाई उपरांत उनसे संबंधित वादों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए 19 पत्रावलियों में शमन शुल्क स्वीकृत करते हुए रु० 1,02,00,000/- (रूपये एक करोड़ दो लाख) की धनराशि आरोपित की गयी है।

By amit

You missed