देहरादून: नक्शा जमा कराने के लिए अब लोगों को कैंट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बल्कि पोर्टल के जरिए आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बनी रहेगी, भागदौड़ से भी राहत मिलेगी। मंगलवार को अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित कैंट बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। बता दें, देशभर के कैंट बोर्डों में में तीन चरण में यह व्यवस्था लागू की जानी है। प्रथम चरण में छावनी परिषद देहरादून को भी शामिल किया गया है। जहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्था शुरू की जा रही है।
कैंट कार्यालय में आयोजित बैठक में कई अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। तय किया गया कि कैंट बोर्ड प्रेमनगर में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल का संचालन करेगा। इसके अलावा गढ़ी में ब्लूमिंग बड्स स्कूल में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) का केंद्र खोलने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं कैंट क्षेत्र में महिलाओं के लिए अलग वेंडिंग जोन खोलने के प्रस्ताव पर भी बैठक में मुहर लगी है। यह प्रस्ताव कैंट विधायक सविता कपूर ने दिया था। बैठक विकास कार्यों से संबंधित अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कैंट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन, नामित सभासद विनोद पंवार आदि मौजूद रहे।
अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान
प्रेमनगर व गढ़ी-डाकरा में अब अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि इसे लेकर नोडल अधिकारी नामित किया जाए। तय कार्यक्रम नहीं बल्कि औचक अभियान चलाया जाए।
———–