ख़बर शेयर करें -

देहरादून सब्जी मंडी में fda अधिकारियों ने की तरबूज की जांच, तरबूज को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम वीडियो

आयुक्त एवं सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड डा० आर० राजेश कुमार के निर्देशानुसार फलो को कार्बोडड से पकाने तथा कलर करने की शिकायत मिलने पर गढ़‌वाल आयुक्त एफ०डी०ए० श्री आर० एस ०रावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम के द्वारा निरंजनपुर सब्जी मण्डी (जहाँ से समस्त फुटकर विक्रेता फल विक्रय हेतु खरीदते हैं) का निरीक्षण प्रातः जबजे किया गया, फलो जैसे आम, केले, पपीता आदि को पकाने हेतु प्रतिबंधित कावेरिड का प्रयोग करते नहीं पाया गया मौके पर फलों का पकाने हेतु ऐथेलीन का प्रयोग करते पाया गया, फलो को संथेलीन से पकाने हेतु भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्रमाणीकरण किया गया है। फलो विशेषकर तरबूज, खरबूज आदि भै’कलर प्रयोग करते नहीं पाया गया, टीम के द्वारा, नेहरू कौलेोनी, आरा घर तथा 6 नम्बर पुलिया सब्जी मण्डी का भी औचक निरीक्षण किया गया, टीम के द्वारा तरबूज, खरबूज, पतीता, आम, केला के १ नमूने जाँच हेतु लेकर तत्काल प्रयोगशाला जाँच हेए भेज दिया है। टीम में अभिहित अधिकारी मुख्यालय मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दे०रु रमेश सिंह, मण्डी उप निरीक्षण आदि थे।

By amit