ख़बर शेयर करें -

पूर्व सीएम हरदा ने अपनी fb वॉल पर लिखा है, आज सुबह-सुबह समाचार पत्रों में एक पुत्र और पुत्रवधू को अपनी मां को श्री महाकुंभ में स्नान कराते देखकर मन भाव अभिभूत हुआ, कुछ अश्वकण भी आंखों से झलक गये। मेरी स्मृतियां, मुझको कई वर्षों पहले लेकर के गई। हम भी मां को लेकर श्री रामेश्वरम में महाशिव के दर्शनार्थ गये थे, वहां कई कुंडों में स्नान करने की परंपरा है। मेरी “#मां” बहुत कमजोर थी, मगर श्रद्धा उसको स्नान करने के लिए प्रेरित कर रही थी। हम बच-बच करके मां के सर में कम पानी डाल रहे थे। मां बार-बार कहती “डाल हरीशा और पाणि डाल” मेरे कानों में समाचार देखने के बाद मां के शब्द बार-बार गूंज रहे हैं। श्री पुष्कर और श्रीमती गीता की तरह वह लोग भाग्यशाली हैं जिनके पास मां है। यही महान सनातन है‌। यूसीसी नहीं है!
#uttarakhand

Ad Ad Ad

By amit