Dehradun. अंसल ग्रीन वैली मे अवैध निर्माण को लेकर आज नगर निगम की टीम द्वारा सीमांकन किया जा रहा था जिसमे एक मीटर नगर निगम की भूमि पर मंदिर बना हुआ था जिसका एक मीटर हिस्सा अवैध था जिसको पार्षद संजय नौटियाल द्वारा स्वम तोड़ दिया गया था लेकिन उसके बाद क्षेत्रय लोगो द्वारा मान की गयी की जितने भी लोगो द्वारा अवैध निर्माण किया गया है सबका नापा जाय जिस पर कॉलोनी मे निवास कर रहे भूमाफिया प्रवीण भारद्वाज एवं उसकी पत्नी और उसके लड़के द्वारा कई बीघा निगम की जगह पर कब्ज़ा किया गया है इन लोगो दवरा कॉलोनी का पार्क एवं सार्वजनिक चीज़ो पर कब्ज़ा किया गया है आज ज़ब प्रशासन दवरा इन पर कार्रवाई की गयी तो भूमाफियो मे छटपटात मच गयी और स्थानीय लोगो पर पिस्टल डंडो से बार कर दिया जिसमे एक लड़के को सर मे चोट लगने से 7 टाँके आ गए और स्थानीय पार्षद श्री संजय नौटियाल के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया पार्षद द्वारा बताया गया की कॉलोनी मे कई बीघा भूमि पर कब्ज़ा किया गया है जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाइए उक्त भूमाफियो द्वारा कई बीघा भूमि पर अवैध कब्जे एवं निगम की भूमि पर अवैध रिसोर्ट बनाये गए है कुछ सचिवालय मे बैठे अधिकारियो के सह पर यह कार्य किया जा रहा है