ख़बर शेयर करें -

 

*-हिंदी दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित*
*-शिक्षिकाओं ने तकनीकी के माध्यम से बच्चों को हिंदी का पाठ पढ़ाया*
डोईवाला पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

वॉलंटियर शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दिपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, राज्यश्री कठैत, सीमा चौहान ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियाओं के माध्यम से हिन्दी की उपयोगिता को दर्शाया गया। भारत सरकार के विभाग सीएससी बाल विद्यालय के उद्देश्य के अनुरुप हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में डिजिटल तकनीक (टैबलेट) का इस्तेमाल करते हुए शिक्षिकाओं ने नौनिहालों (बच्चों) को मातृ भाषा हिंदी के महत्व की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें क्राफ्ट वर्क सहित चित्रकला गतिविधियां भी शामिल रही। इस दौरान सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि भारत में हर साल 14 सितंबर के दिन को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी की जड़ें संस्कृत भाषा से आती हैं, जो कि संतों व योगियों की भाषा रही है। कभी कोई देश अपनी मातृभाषा को छोड़कर अपना विकास नहीं कर सकता और न ही ऐसे विकास का कोई महत्व है। पेन-इंडिया फाउंडेशन के सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि वर्ष 1949 में आज के ही दिन संविधान सभा ने हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिया। ने बच्चों को कविताओं के जरिये हिंदी का महत्व बताया।

By amit

You missed