देहरादून। सी०सी०एच०एफ०डब्ल्यू0 (Conference of Central Council of Health & Family Welfare) का 15वां सम्मेलन उत्तराखण्ड के देहरादून में 14 से 16 जुलाई 2023 तक होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इसे “स्वास्थ्य चिंतन शिविर” के रूप में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में देश के तमाम राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री एवं नौकरशाह भी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के लगभग 40 चिकित्सकों की ड्यूटी समन्वय हेतु लगाई गई है। वहीं, आज ड्यूटी की सूची जारी होने पर अनदरखाने कुछ चिकित्सकों में इसे लेकर नाराजगी भी है। दरअसल, उनका मानना है कि कम से कम चिकित्सकों के बजाए समन्वय के कार्य में अन्य संवर्ग के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। मेहमानों को एयरपोर्ट से लाकर उन्हें होटल तक ठहराने की व्यवस्था डॉक्टरों को ही देखनी होगी। वहीं, शिविर को लेकर आगामी 26 जून को स्वास्थ्य सचिव ने बैठक रखी है।