पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह के गले पड़ा माफी वाला बयान, कांग्रेस ने की जमकर खिंचाई, अब हरदा भी बोले गैरसैंण में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज पर कब मांगी जाएगी माफी
देहरादून। छात्र आंदोलन में घुसे अराजक तत्वों के द्वारा पिछले दिनों देहरादून घंटाघर पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह काफी मुखर हैं। अपने गढ़वाल, कुमाऊं दौरे के दौरान वे लगातार लाठीचार्ज को लेकर माफी मांग रहे हैं। अब उनका यही बयान उनके गले फंस गया है। न सिर्फ समूचा विपक्ष, बल्कि अब आम लोग भी सवाल कर रहे हैं की गैरसैंण में सड़क निर्माण की मांग करने वाले ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आखिर कब माफी मांगी जाएगी। कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार आक्रामक है। अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी त्रिवेंद्र सिंह को घेरते हुए करारा कटाक्ष किया है। सवाल किया है की गैरसैंण लाठीचार्ज को लेकर आखिर कब माफी मांगी जाएगी।
हरीश रावत ने कहा की अच्छा है, भाजपा में लगातार आत्म शुद्धि का दौर चला हुआ है। बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज महापाप, उसके लिए माफी मांगना बड़ी बात है। अब उम्मीद कर रहे है भराड़ीसैंण में महिलाओं पर भी जो लाठीचार्ज हुआ था, उसे लेकर भी माफी मांगी जाएगी। आत्म शुद्धि के अगले दौर की सारे उत्तराखंड को प्रतीक्षा है।