ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून। दीवाली सिर पर है और देहरादून में फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों के अजब गजब कारनामे सामने आ रहे हैं। दीवाली के बीच राष्ट्रपति का भी तीन दिनी उत्तराखंड दौरा चल रहा है। चूंकि दोनों ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं तो वक्त का तकाजा तो यही कहता है कि दोनों कार्यों को प्रभावित न करते हुए vip ड्यूटी लगाई जाती लेकिन जिले के अभिहित अधिकारी ने अपने तीनो मातहतों की ड्यूटी राष्ट्रपति दौरे मे लगा दी।

ऐसे में शहर में दीवाली के मद्देनजर सैंपलिंग व चेकिंग का काम कौन करेगा ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जाहिर है कि मिलावटखोरों को दीवाली से पहले 3 दिन के लिए मिली यह छूट उनके लिए पर्याप्त है। विदित है कि देहरादून जनपद में एक जिला अभिहित अधिकारी व तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात हैं।

वहीं, सूत्रों ने बताया कि जिला अभिहित अधिकारी के पास सैंपलिंग के अधिकार नहीं हैं। बावजूद vip ड्यूटी में इन महानुभाव ने खुद को अलग रखा।

By amit