ख़बर शेयर करें -

Fda में बदलाव, नीरज को पौड़ी तो राणा को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग का अतिरिक्त प्रभार

Fda उत्तराखंड के अंतर्गत औषधि नियंत्रण विभाग में फेरबदल किये गए हैं। पिछले दिनों कोटद्वार में तेलंगाना की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के फलस्वरूप यह बदलाव किए जाने की बात सामने आई है।

दरअसल, तेलंगाना की टीम द्वारा यहां की गई कार्रवाई के बाद यह चर्चा तेजी से उठी की आखिर स्थानीय स्तर पर विभागीय टीम को यहां बन रही जानवरों की नकली दवाओ के बारे में क्यों पता नहीं चल पाया। बता दें कि नकली दवाओं का रैकेट देशभर में फैला है। देश के कई राज्यों में एक सिंडिकेट इसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, हिमाचल, गुजरात, उत्तराखंड व अन्य स्थानों पर चला रहा।
इधर, fda उत्तराखंड ने कोटद्वार मामले में कार्रवाई करते हुए यहां के ड्रग इंस्पेक्टर रहे सीपी नेगी को टिहरी तक सीमित कर दिया है जबकि नीरज कुमार को पौड़ी जनपद व मनेंद्र राणा को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी है, जिस पर इनके द्वारा गुरुवार को कोटद्वार में जॉच की कार्रवाई की गई।

By amit

You missed