खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में आगामी दीपावली त्यौहार के मध्य नजर देहरादून शहर के राजपुर रोड बंगाली कोठी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ सफाई एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया गया राजपुर रोड स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों/ रेस्टोरेंट/ढाबों/ठेलियों आदि का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को मास्क, हेयर कैप एवं ग्लव्स पहनने की सलाह देते हुए अनिवार्य रूप से पहने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के समय संदेह के आधार पर चार नमूने पनीर, धनिया पाउडर, तेल, बेसन का नमूना जांच हेतु लिया गया। जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया है। आज की कार्रवाई में संयुक्त टीम में उपायुक्त श्री आर एस रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री रमेश सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश श्री संतोष सिंह एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास नगर श्री संजय तिवारी आदि मौजूद थे ।