240 रुपये किलो पनीर बेचने का दावा करने वाले का fda टीम ने लिया सैंपल, इस्तेहार के माध्यम से कर रहा था प्रचार
240 रुपये प्रति किलो पनीर बेचने का दावा करने वाले एक दुग्ध विक्रेता का आज fda के नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल लिया है। दरअसल, fda अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चमनपुरी, निरंजनपुर में चौधरी पनीर भंडार के संचालक द्वारा इस्तेहार के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है कि 240 रुपये किलो पनीर बेचा जाता है। इसके अलावा अन्य उत्पादों पर भी दावे किए गए। इस पर fda के रमेश सिंह ने मौके पर जाकर पनीर का सैम्पल लिया। उधर, आज टीम ने कुल 4 सैंपल और लिए।