शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड, डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून के द्वारा शारदीय नवरात्र में कुट्टू के आटे तथा व्रत में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जनपद देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम देहरादून श्री रमेश सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा देहरादून श्री मनीष सयाना के नेतृत्व में नगर निगम देहरादून क्षेत्र के कैनाल रोड, हाथीबड़कला मै खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरान्त कुट्टू के आटे के साथ व्रत में उपयोग किया किए जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चौलाई लड्डू, साबुदाना आदि के 04 नमूना जॉच हेतु लिए गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा डोईवाला क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का औचिक निरीक्षण किया गया व्रत में उपभोग होने वाले 03 खाद्य पदार्थों का नमूना जाँच हेतु लिया गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर श्री संजय तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा सेलाकुई, सहसपुर क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा देहरादून श्री मनीष सयाना ने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा महोदय के निर्देशानुसार केवल fssai प्रमाणित कुट्टू के आटे को विक्रय करे जिसमें बैच नंबर, निर्माण तिथि, अवसान की तिथि तथा fssai नम्बर अंकित हो। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जनपद देहरादून की जॉच टीम मै सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा श्री मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम श्री रमेश सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश/देहरादून ग्रामीण,श्री संतोष कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंसूरी श्री कपिल देव , वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर श्री संजय तिवारी आदि मौजूद थे। इस प्रकार जनपद में अभियान चलाकर कुट्टू के आटे के सहित व्रत में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के कुल 07 नमूने जॉच हेतु लेकर खाद्य विश्लेषक को भेजा गया। सहायक आयुक्त श्री मनीष सयाना ने बताया कि यह अभियान पूरे नवरात्र एवं दीपावली त्यौहार तक जारी रहेगा।
