वरिष्ठ फिजिशियन डॉ केपी जोशी का कहना है कि फ़ूड सेफ्टी लॉ जी हाँ जिसके लिये हम बरसों से प्रयास कर रहे मान प्रधानमंत्री जी को लिख रहे देश का चहूँमुखीविकास ज़रूरी लेकिन उससे पहले देश की नई पीढ़ी को आक्सीडेटिव स्ट्रेस से बाहर लाना है जल वायू मिट्टी प्रदूषण से हमारे खाने के पदार्थों का पोल्युशन हो रहा शरीर अंगो कोशिकाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा अंगों की क्षमता कम हो रही हमारे बच्चे मेटाबॉलिक सिंड्रोम के शिकार हो रहे सभी बीमारियाँ छोटी उम्र में पकड़ रही उनका जीनोम बदल रहा। हमे फ़ूड सेफ्टी लॉ चाहिए। शुद्ध फ़ूड दूध घी डेरी प्रॉडक्ट्स अनाज सब्ज़ियाँ पानी मसाले हवा प्लास्टिक रहित। मिलावटखोरों को सख़्त सजा। हर फ़ूड आइटम में सेफ्टी की जानकारी। मान प्रधानमंत्री जी आपका ये स्टेप मच awaited स्टेप है बाक़ी बिंदुओं पर भी आपके तीसरे कार्यकाल में एक्शन होना चाहिए। नहीं तो वर्तमान भविष्य दोनों पीढ़ियाँ बीमार रहेंगी। धन्यवाद सहित
