ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी जहां जहां तैनात रहते हैं वहां उनके काम की छाप अपने आप पड़ जाती है। मसूरी के बाद अब डोईवाला में भी उनकी कार्यप्रणाली ने गलत काम करने वालों के पसीने छुड़ाए हुए हैं।

आपको बता दें कि एसडीएम मसूरी रहते हुए न केवल नेगी ने इस नगरी के सांस्कृतिक उद्भव को आगे बढ़ाया बल्कि मसूरी रोड पर अतिक्रमण कर सालों से बैठे लोगों को भी सबक सिखाया था।

यही वजह थी कि जब उनका मसूरी से तबादला हुआ तो वहां की आवाम में एक निराशा का भाव भी था की ऐसा अफसर दोबारा कहां मिलेगा। खैर, अब डोईवाला में अपने सहज व्यवहार से भी नेगी यहां भी आवाम के चहेते बने हुए हैं। आज उनके निर्देशो पर क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाई हुई। नीचे इनके विवरण दिए गए हैं।

 

पहली कार्रवाई

तहसील टीम के समक्ष वांछित अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने की स्तिथि में कुड़कावाला मारखमग्रान्ट क्षेत्र में संचालित किए जा रहे श्री अब्दुल हमीद के प्लांट को सील कर दिया गया है।

दूसरी कार्रवाई

लालतप्पड इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे ग्राम माजरी ग्रांट तहसील डोईवाला में तहसील टीम द्वारा नदी श्रेणी की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। मौके पर 13 सैड तथा बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिससे तहसील टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से पूर्णता ध्वस्त कर कब्जा लिया गया तथा सुपुर्दगी ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट को सौंपा गया है ।

ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि तत्काल मौके पर तारबाड लगाकर नदी श्रेणी की भूमि होने का बोर्ड भी लगाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण ना होने पाए।अतिक्रमण हटाने वाली टीम में मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, श्री सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक डोईवाला , प्रदीप सिंह चौहान राजस्व उपनिरीक्षक माजरीग्रांट, श्री सूर्यप्रकाश वार्ड मेंबर वार्ड नंबर 2 लाल टप्पर, श्री सुरेश कुमार प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य माजरीग्रांट प्रथम आदि उपस्थित हुए।

By amit