ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

Dehradun. 09.07.2023 की देर रात 2:30 बजे सीएचसी घाट , चमोली में तैनात चिकित्सक डॉ रोहित चौहान पर 6 से 8 लोगो द्वारा (मरीज़ सहित)इमरजेंसी में काम करते समय जानलेवा हमला किया गया , इन लोगो द्वारा अन्य कर्मचारियों को कमरे से बाहर कर कमरा बंद करके मार मार कर लहुलुहान कर दिया गया , चिकित्सक जो कि मात्र 26-27 साल का युवा है उसके ना सिर्फ़ सिर में टाँके आये हैं बल्कि उसकी छाती और पेट में इतने लात घूँसे मारे गये हैं कि उसको उपचार के लिए ज़िला अस्पताल देहरादून आना पड़ रहा है, कल वो कोरोनेशन देहरादून पहुँच जाएँगे , इसी क्रम में कल ज़िला चिकित्सालय में भी एक बजे बैठक आहूत की जाती है जिसमे कि बड़ी संख्या में चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
डॉ रोहित चौहान जो कि विकासनगर/चकराता के निवासी हैं सीएचसी घाट में घर और परिवारजनों से दूर रहकर अपनी सेवाएँ दे रहे थे उनको इस तरह से मार मार कर अधमरा कर देना क़ानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा प्रशंचिंह है ।पूरे प्रदेश के चिकित्सक डॉ रोहित चौहान के साथ हैं , चमोली के सभी चिकित्सक अपने साथी के साथ हुई इस निर्मम घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार पर हैं , पूरे प्रदेश के चिकित्सक ना सिर्फ़ आक्रोशित हैं बल्कि भयभीत भी हैं , कल रात डॉ रोहित के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी। मैं सभी चिकित्सकों की तरफ़ से आपसे हर संभव सहयोग और दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की आशा करता हूँ ।
यदि कल शाम तक सभी दोषियों को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करते हुए हिरासत में नहीं लिया जाता तो पूरे प्रदेश के चिकित्सक कल शाम से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएँगे । हम किसी भी स्थिति में गिरफ़्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे । आप सदैव चिकित्सकों के हितैषी रहे हैं , आपसे न्याय की आशा करते हैं ।
“ ऐसे मार खाने थोड़ी बैठे हैं”
धन्यवाद!
डॉ मनोज वर्मा
प्रांतीय अध्यक्ष
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ
उत्तराखण्ड।

By amit