ख़बर शेयर करें -

Dr नैथानी की अचानक NHM से रुखसती की दो वजह आई सामने, जानकर चौंक जाएंगे आप…चार और चिकित्सकों को भी यूं ही नहीं मिली nhm में जिम्मेदारी

देहरादून। सितंबर में सेवानिवृत्त हो रही निदेशक डॉ सरोज नैथानी की अचानक nhm से हुई रुखसती की वजह भी अब सामने आ गई है। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी जानकारी छनकर सामने आई है कि पहला तो ये की dr नैथानी अभी कुछ एक माह पहले ही अपनी अस्वस्थता का हवाला देकर इस बात की अर्जी लगा चुकी थी उन्हें nhm के कार्यों से मुक्त कर दिया जाए। इसके लिए उन्होंने बकायदा अपने विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी जिसके फलस्वरूप अब यह निर्णय हुआ है।
दूसरा बड़ा कारण जो इस अचानक हुई रुखसती को लेकर आया वो ये की शासन में एक अपर सचिव  से उनकी पटरी नहीं बैठ पा रही थी। ऐसे में शासन भी नहीं चाहता था कि नैथानी को लंबे समय तक इस पद पर रखा जाए। यही दो कारण प्रमुख रहे कि dr नैथानी को इस जिम्मेदारी से कार्यमुक्त कर दिया गया।

वहीं, nhm में कार्यों की अधिक्तता का हवाला देकर चार चिकित्सकों डॉ तुहीन, dr राजन, dr अमित शुक्ला और डॉ जेएस नेगी को nhm में अतिरिक्त काम दिया गया है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में यूं भी कोई नहीं रहना चाहता क्यूंकि स्वास्थ्य विभाग की अधिकांश बड़ी योजनाओं का संचालन nhm से होता है। ऐसे में तमाम योजनाओं में बड़ी राशि भी nhm में ही आती है। ऐसे में nhm से सबको विशेष लगाव रहता है।

By amit

You missed