देहरादून। कांग्रेस का सिंघम कोई है तो वो केवल और केवल हरीश रावत हैं। हरीश ने अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त से दुश्मन में तब्दील हुए रंजीत रावत को रामनगर सीट से ऐसे किनारे फेंका जैसे दूध से मखी। राज्य कांग्रेस को भी इसके जरिये स्पष्ट संदेश दे डाला कि उत्तराखंड कांग्रेस में वो जैसा चाहेंगे वही होगा। ये टिकट हरीश उन हालातों में मनमाफिक सीट से लाये जबकि उनका ऑडियो तक वायरल किया गया लेकिन जो ऑडियो वायरल हुआ था उसी से स्पष्ट हो रहा था कि हरीश इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने ऐसा करके भी दिखा डाला। वहीं, कांग्रेस में नव आगमन करने वाले हरक की पुत्र वधु को भी लैंसडौन से टिकट दे दिया गया है। कैंट से सूर्यकांत धस्माना टिकट ले आये हैं तो ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला को टिकट मिला है। चौबट्टाखाल decide नहीं कि गई है तो जाहिर है कि हरक को लड़ाया जा सकता है चाहे बलि का बकरा ही क्यों न बनाया जाए।
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
*पेंडिंग-*
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल