कांग्रेस की चुनावी रणनीतियों को धार देने उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव व चुनाव पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, कार्यकर्ताओं को दिया विधानसभा चुनाव में जीत का गुरूमंत्र
देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवम उत्तराखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश का कांग्रेस भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने कहा कि जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने बड़ी रैली पर रोक लगाई हुई है । वहीं बूथ प्रबंधन की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं पर सरकार की नाकामी को घर घर पहुंचाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवम पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश का स्वागत करते हुई प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि मोहन प्रकाश के अनुभव एवम कुशल चुनाव प्रबंधन से कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
केदारनाथ के विधायक मोहन प्रकाश प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरादत्त जोशी प्रवक्ता गरिमा दसोनी, लाल चंद शर्मा, महेश जोशी, प्रवीन त्यागी, सूरत सिंह नेगी, प्रतिमा सिंह, शांति रावत आचार्य नरेश आनंद नौटियाल, मोहन काला, दर्शन लाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर राहुल पंवार रोबिन, नीरज नेगी, मनीष वर्मा, पुनीत सिंह, संदीप राणा, मनोज पटवाल, राजीव शर्मा, मनीष ममगाई, आदि उपस्थित थे ।