ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बुधवार शाम प्रेमनगर थाने को सूचना दी गयी की कोल्हूपानी क्षेत्र मे आई0एम0ए की बाउन्ड्री पिछले क्षेत्र मे 01 बम पडा है जिसपर 51 MM BOMB लिखा है । सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के तुरन्त मौके पर पंहुचा तो देखा की दो सिमेन्ट के पिलरो कें बीच में बम पडा हुआ था जिसपर 51 MM BOMB लिखा है।  फोर्स की मदद से उक्त स्थल को खाली कराते हुये  उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय, पुलिस अधीक्षक नगर  तथा आई0एम0ए के अधिकारीगण को अवगत कराया गया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर तथा बी0डी0एस टीम को भेजा गया। उचाधिकारीगण के निर्देशन में थाना पुलिस तथा बी0डी0एस टीम द्वारा उक्त बम को डिफ्यूज किया गया । थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुये किये गये त्वरित कार्य जिससे की बम फटने से होने वाली जनहानि को रोका जा सका।

By amit

You missed