देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे एवं देहरादून के लोक प्रिय नेता विनोद कुमार अधिवक्ता ने थामा AIMIM का दामन। पत्रकार वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के विधानसभा के टिकेट बेच रही है।
प्रेस क्लब देहरादून में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्यतिथि डॉ नय्यर काजमी प्रदेश अध्यक्ष AIMIM शामिल हुए एवम लोक प्रिय नेता विनोद कुमार अधिवक्ता को मजलिस पार्टी में शामिल कर कहा कि विनोद कुमार अधिवक्ता को AIMIM में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई एवम धर्मपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया एवम डॉ काजमी ने कहा कि देहरादून में हमारी पार्टी निश्चित विनोद कुमार अधिवक्ता के नेतृत्व में क़ामयाबी हासिल करेगी.
विनोद कुमार अधिवक्ता ने जोर देकर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात हैं आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की भोली भाली जनता के नुमाइंदों को 30 लाख रुपये में टिकट बेच रही हैं आम आदमी पार्टी केवल मार्केटिंग कर पैसा उगाई कर रही हैं आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया खुले रूप से पैसा वसूल रहे है अगर जांच होती हैं तो करोड़ो रूपये का घूसकांड सामने आएगा ऊक्त सदस्यता ग्रहण करने वालो में इम्तियाज अहमद वरिष्ठ नेता , हाजी अफजाल वरिष्ठ नेता , प्रदेश प्रवक्ता वसीम अहमद ,परवेज हुसैन महानगर अध्यक्ष ने कहा कि AIMIM देश में एवम उत्तराखंड में स्वस्थ राजनीतिक कर रही हैं एवम जनता के साथ विकास पर चर्चा एवम विकास पर काम चाहती हैं सुशान्त थापा ,अजय प्रधान,उस्मान थानवी ,सावेज मलिक,,,परवेज हुसैन, अजय कुमार ,रोहित अरोड़ा, नसीम खान,यामीन खान,गगन सिंह,शकील अहमद,रिज़वान खान,शहनवाज खान शानू ,पीताम्बर दत्त ,मौलाना अय्यूब काजमी मोहम्मद मुस्तगीर आदि रहे।