ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा विगत एक वर्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर धांधली करने वाले 80 से अधिक आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। न्यायालय में भी दोषियों के विरूद्ध सख्त पैरवी की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने बताया कि अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत 900 से अधिक भूमाफियाओं पर कार्रवाई की गयी है। नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर 200 से अधिक अभियुक्तों पर भी कार्रवाई की गयी है।

मिशन नशा मुक्त देवभूमि 2025 के अन्तर्गत 199 ड्रग माफियाओं को जेल भेजा गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत 445 अपराधियों पर कार्रवाई कर 175 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गयी है।

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत 538 इमामी एवं वांछित अपराधियों को जेल भेजा गया है। गुण्डा एक्ट के तहत 138 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है।

By amit

You missed