ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में श्री देव सुमन नगर मंडल में सालावाला वार्ड के अंतर्गत शिव मंदिर बृजलोक कॉलोनी में राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम के तहत शक्ति केंद्र सम्मेलन और केंद्र की और राज्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और सभी लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कराना कार्यक्रम में आम जन मानस के साथ बैठक की गयी। संयोजक श्री जसवीर चौहान जी, उमा नरेश तिवारी जी ,आर एस परिहार जी ,माननीय पार्षद भूपेंद्र पेंद्र कठैत जी ,अरविंद डोभाल जी, विनय गुप्ता जी, रवि वर्मा जी, वीरेंद्र नेगी जी, डी पी बहुगुणा जी, श्रीमती ज्योति रावत जी , बसंत भट्ट जी, अंकित जोशी जी ,अम्मू थापा जी ,अरविंद डंगवाल जी, संजीव अरोड़ा जी, आदि समस्त क्षेत्रवासी मौके पर उपस्थित थे

By amit