दवा फैक्टरियों का होगा निरीक्षण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: ड्रग कंट्रोलर
-देहरादून व हरिद्वार जिले पर रहेगा फिलहाल फोकस, उसके बाद बाकी जगह होगी कार्रवाई
देहरादून। ड्रग विभाग दवा फैक्टरियों पर जल्द रेड की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एक टीम गठित की गई है। ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह ने स्पष्ट किया है कि ये रेड किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि यह जांचने के लिए की जा रही है कि कहीं पर कोई किसी गलत गतिविधियों में तो शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभागीय अफसरों को भी चेताया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में जरा भी लापरवाही न बरतें, अन्यथा उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी केवल देहरादून और हरिद्वार में ये रेड की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा नकली दवा बनाने का कारोबार होता है, ऐसे में यहाँ विशेष स्ट्रेटेजी के साथ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने नहीं लेने दिया सैंपल
बताया गया कि आज दो नकली दवा पकड़ी गई उसके लिए ड्रग विभाग की टीम से कोई समन्वय नहीं बनाया गया। जब ड्रग विभाग के अधिकारी खुद से सैंपल लेने गए तो यह कहकर इनकार कर दिया गया कि पकड़ा गया माल सीज कर दिया गया है। अब विभाग कोर्ट के मार्फत सैंपल लेगा।