ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून। आयुक्त खास संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा० आर० राजेश कुमार के आदेश के अनुपालन में प्रदेश में वृहद स्तर पर सैम्पलिंग / निरीक्षण कार्ययोजना अन्तर्गत विशेष अभियान के तहत उपायुक्त खाद्य सरक्षा गढ़वाल मण्डल, उपायुक्त मुख्यालय के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा आज दि 04-04-2013 के एवं रेलवे रोड़ पर स्थित दूध पनीर तेल, आदि के आपूर्तिकर्ता व विक्रेता प्रतिष्ठान तथा जनपद देहरादून के भूमिलेश के हीरा लाल मार्ग, कोयल घाटी, हरिद्वार रोड का औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गई, संयुक्त टीम मे सम्मिलित उपायुक्त खाद्य गढ़वाल श्री आर० एस० रावत, उपायुक्त मुख्यालय श्री जी०सी० कंडवाल, टिहरी श्री एम० एन० जोशी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती शारदा शर्मा, जगदीश रतूड़ी द्वारा विगत दिवस शिवपुरी के आसपास स्थित कैसा व रिसोर्ट के निरीक्षण में यह पाया कि उक्त प्रतिष्ठानों द्वारा निम्न गुणवत्ता के पनीर व मसाले प्रयोग में लाये जा रहे हैं.

उक्त के दृष्टिगत अभिसूचना एकत्र किये जाने के उपरान्त ऋषिकेष स्थित पनीर आदि के आपूर्तिकर्ताओं को चिन्हित करते हुये ऋषिकेश हेतु गठित विशेष रोग नरा श्री संतरा तिलारी खाला सुरक्षा अधि● ऋषिकेश द्वारा कृष्णा डेयरी रेलवे रोड़ से खुले पनीर का व गोपाल डेयरी, हरिद्वार रोड, नजदीक कोयल घाटी से खुले पनीर व प्रकाश डेयरी से खुला पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया, उक्त अभियान मे 18 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर नोटिस जारी किये गये, साथ ही अस्वास्थ्यकर दशाओ में रखे 40 40kg पनीर को मौके पर नष्ट कराया गया,

टिहरी क्षेत्रान्तर्गत श्रीभगाड़ी, रामभूला, एवं चौदह बीघा में कुल 14 डेयरी, फुटकर विक्रेता बोटल कैम्प, इग्हा वाहने का औचक निरीक्षण किया गया अभियान में दैनिक उपयोग हेतु प्रदर्शित खाद्य दुग्ध पदार्थों के पनीर खुले के 03, दूध के 04 एवं तेल का 01 कुल 06 नमूने जनपद टिहरी एवं 03 नमुने जनपद देहराइन के ऋषिकेश क्षेत्र में 03 सैम्पल कुल 211 सैम्ब्ल जाँच हेतु खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला को मिलावट की आंच हेतु प्रेषित किये गये। जाँच रिपोर्ट के आधार पर उत्तर विधिक कार्यवाही सम्पादित की जायगी, अधिवन में बिना लाइसेंस के कारोबार करते वाले तपोवन स्थित होटल, कैम्प, व फुटकर विक्रेताओं के विरुद्ध नियमानुस विधिक कार्यवाही की गई।

F.D.A के तीन दिवसीय विशेष अभियान में अभी तक कुल 19 नमुने लिये गये। मिस ब्रान्डेड मसाले आदि उत्पाद सील किये गये। इसके अलावा 100 kg पनीर, जूस, चिप्स, आदि उत्पाद Expire date होने की दशा मे नष्ट किये गये

 

By amit

You missed