ख़बर शेयर करें -

आयुष्मान योजना:काशीपुर के अस्पताल की सूचीबद्धता निलंबित
ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल पर की गई कार्वाई
253 क्लेम में मिली अनियमितता, कारण बताओ नोटिस जारी

देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान, अटल आयुष्मान व राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में सूचीबद्ध काशीपुर, ऊधमसिंहनगर के ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल की सूचीबद्धता निलंबित कर दी है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जिसका अस्पताल को अगले पांच कार्य दिवस में जवाब देना होगा। तय समय में जवाब न देने पर अस्पताल के खिलाफ एक पक्षीय कार्वाई अमल में लाई जाएगी। उनकी सूचीबद्धता निलंबित की जा सकती है।
दरअसल, ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल की ओर से दाखिल 253 क्लेम के परीक्षण में कई तरह की अनियमितता सामने में आई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक-प्रशासन राजीव कुमार सिंह के अनुसार अस्पताल ने तय गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। साथ ही अनावश्यक व अधिक क्लेम लेने का प्रयास किया। मसलन किसी मामले में मरीज की प्री-पोस्ट आन-बेड फोटो दाखिल नहीं की। कुछ में ओटी नोट्स या डिस्चार्ज समरी में उपचार कर रहे चिकित्सक का नाम व हस्ताक्षर ही नहीं है। कहीं मरीज की इमरजेंसी वार्ड की फोटो दाखिल की, पर स्वीकृति आइसीयू व जनरल वार्ड की ली। कुछ में आइसीयू की स्वीकृति लेकर जनरल वार्ड का फोटो दाखिल किया। ऐसे भी मामले हैैं, जहां आइसीयू से मरीज को सीधा डिस्चार्ज कर दिया गया। या अत्यंत अल्प अवधि में जनरल वार्ड में दिखाकर डिस्चार्ज किया गया। आइसीयू में दाखिल मरीजों का वाइटल चार्ट भी उपलब्ध नहीं है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की गाइडलाइन व क्लेम एडजडिकेशन मैनुअल में निर्धारित अनिवार्य नियम व शर्तों का उल्लंघन है। अस्पताल को नोटिस दिया गया है। यदि कोई अभिलेख अस्पताल के पास उपलब्ध नहीं है, या राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास उपलब्ध है तो उनका प्रतिनिधि उक्त निर्धारित अवधि में किसी भी कार्यदिवस पर इसका निरीक्षण कर सकता है।

By amit