Dehradoon. भारतीय युवा कांग्रेस के 62 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में रायपुर स्थित बस्तियों में उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस द्वारा बच्चों को पुस्तकालय सामग्री का वितरण किया गया और साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किये गए
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा एक दूसरे को बधाई दी और साथ ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देने, संगठन को मजबूत करने व जनहित में कार्य करने की शपथ भी ली।
शिवा वर्मा मीडिया प्रभारी द्वारा इस मौके पर अपने संबोधन में कहा की भारतीय युवा कांग्रेस का एक अपना गौरवमय इतिहास है और अगर इस इतिहास पे नज़र डाले तोह युवा कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक युवा संगठन है जो आपातकाल में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करता आया है ,साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्त भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा किये गए कोरोना के समय पर किये गए कार्य कभी भी भुलाये नही जा सकते कि कैसे जान को झोकहिम में डाल कर हर उस व्यक्ति की सहायता करी जो जरूरतमंद थे।
सोनू हसन प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस समय समय पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है और रहेगी बरोजगारी,महंगाई ,युवाओं से जुडे मुड़फो पर युवा कांग्रेस शुरू से ही मुखर रही है।
रोबिन त्यागी प्रदेश महासचिव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवा नेतृत्व तलाश कर और तराश कर तैयार करने वाले, लोकतंत्र के प्रहरी, विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन युवा कांग्रेस ही है ।
विनीत प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव ने कहा कि युवा कांग्रेस ने देश के युवाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्ष करता रहा है साथ ही उ के हितों के लिए तत्पर रहा है।
इस अवसर पर उपस्तिथ शिवा वर्मा ,सोनू हसन , रोबिन त्यागी, विनीत प्रसाद बंटू, गौतम सोनकर महानगर अध्यक्ष,देवेश उनियाल,अक्षित रावत, आसिफ खान, चीनू पंडित,राजेश,सिद्धू,चिराग रस्तोगी, अजय भंडारी,विदित डोभाल,बकुल मखीजा, अर्पित राठी, आकाश वर्मा आदि उपस्तिथ थे।
शिवा वर्मा
मीडिया प्रभारी
उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस