ख़बर शेयर करें -

विश्व हृदय दिवस पर वेलमेड हॉस्पिटल ने की “वॉक फॉर हार्ट”
– कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी जी ने झंड़ी दिखाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
– डॉ. चेतन शर्मा ने कहा अपने साथ दूसरों के दिल का भी रखें ख्याल

देहरादून – गुरूवार को विश्व हृदय दिवस पर टर्नर रोड़ स्थित वेलमड हॉस्पिटल ने “वॉक फॉर हार्ट” का आयोजन किया। इसमें लगभग 200 लोगों ने वेलमेड हॉस्पिटल से टर्नर रोड़ तक वॉक करके लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सैनिक कल्याण, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी जी व कैंट बोर्ड को अध्यक्ष बिग्रेडर देवेन्द्र पांडे ने किया।

इस मौके पर डॉ. चेतन शर्मा ने कहा हर साल लगभग दो करोड़ मौत हृदय रोगों के कारण होती है, इसीलिए वर्ल्ड हार्ट ऑर्गेनाइजेशन और वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने एक मुहिम छेड़ी और 2012 से हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि इस साल की थीम है कि “अपने दिल का इस्तेमाल दूसरे के दिल के लिए कीजिए”। इसके लिए आप अपने आस – पास के लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरुक रख सकते हैं, वातावरण को साफ रख सकते हैं, यदि वातावरण की हवा शुद्ध हो तो भी हृदय रोगों की संभावना घट जाती है, साथ ही अपने परिवार, नाते रिश्तेदारों को तनाव यानि स्ट्रेस से दूर रखने की कोशिश करें।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर इस पूरे सप्ताह हम स्वास्थय पखवाड़ा मना रहे हैं, इस अवसर पर वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा वॉक फॉर हार्ट करा कर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब हार्ट की बीमारियां युवाओं में भी देखने के मिल रही है, इसलिए हमें अपने दिल का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि एक देश तभी उन्नति कर सकता है, जब वहां के नागरिक स्वस्थ व खुश हों।कैन्ट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर देवेंद्र दत्त पाण्डे ने कहा कि कि आये दिन लोग तरह तरह के डे सेलिब्रेट करते हैं वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे सेलिब्रेट करना बहुत ही प्रशंशा योग्य कार्य है।

वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी के कोर्डिनेटर महेश पांडे जी ने कहा कि वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा समय – समय पर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिससे क्लमेंट टाउन क्षेत्रवासियों को सेहत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं।

इस मौके पर पार्षद राजेश परमार,डॉ. ईशान शर्मा, श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री प्रकाश रावत, श्री सुनील कुकरेती, कर्नल सुरेश चंद्र त्यागी, बिग्रेडर बी. एन. सिंह, कर्नल हीरामणि बर्थवाल,सूंदर लाल सेमवाल,मोहन जोशी,जयपाल सिंह रावत,उमराव गुसाईं,डी पी बडोनी,बी एस रावत,सविता मेहता,के एल नौटियाल,प्रियंका गुसाईं,साक्षी कोठियाल,पार्षद र सविता मेहता, पुष्पा रावत आदि मौजूद रहें।

By amit