ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून: विधानसभा भर्ती घोटाले में नया मोड सामने आया है. बीते रोज सोशल मीडिया पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा नियुक्त किए गए तीन कर्मचारियों का आदेश का पत्र वायरल हो रहा है.वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ पेज से इन आरोपों से भरे पत्रों को वायरल किया गया है जिस पर लोग भांति भांति के कमेंट कर रहे हैं।

एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि दूध की रखवाली का जिम्मा बिल्ली को दे दिया तो कोई लिख रहा अब इनकी जांच कौन करेगा। इस समाचार में हमने कुछ कमेंट के स्क्रीनशॉट लगकार उन्हें संलग्न किया है ताकि विधानसभा अध्यक्ष को लेकर आमजन की क्या प्रतिक्रिया आ रही है वे भी पाठक समझ सकें।

मुख्यमंत्री धामी की इस घोटाले की जांच के अनुरोध के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सख्त रुख अपनाया था. जिसके तहत उन्होंने साल 2011 के बाद उत्तराखंड विधानसभा में हुई 228 नियुक्तियों को रद्द कर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. अब खुद उन पर सवाल उठ रहे हैं।

By amit