ख़बर शेयर करें -

 

 

देहरादून। देहरादून की कैंट सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। यहां भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का बाकी दावेदारों ने विरोध तेज कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर दिवंगत हरबंश कपूर की पत्नी सविता कपूर को मैदान में उतारा है लेकिन जिस दिन से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है तभी से इस सीट पर अंदरखाने जो विरोध के स्वर उठ रहे थे वे अब खुलकर सामने आने लगे हैं। इस सीट पर दावेदार रहे मेयर सुनील उनियाल गामा को छोड़ दें तो बाकी सभी दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। दिनेश रावत पहले ही पत्रकार वार्ता कर घोषित कर चुके हैं वे निर्दलीय मैदान में उतरेंगे क्यूंकि पार्टी ने उनकी मेहनत का मान नहीं रखा। वहीं, बीते दो दिनों से इस सीट पर प्रमुख दावेदारों में शुमार रहे विनय गोयल, जोगेंद्र पुंडीर, आदित्य चौहान व अमिता सिंह की बैठक की तस्वीर वायरल हो चुकी है। इधर, आज वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल की अगवाई में तमाम दावेदारों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में महामंत्री संगठन से मुलाकात कर सीट पर प्रत्याशी को लेकर पुनर्विचार की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस सीट पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर sympathy पर भरोसा किया है जबकि यहां ऐसा नहीं है बल्कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देना है।

वहीं, कांग्रेस में भी इस सीट पर विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं।आपको बता दें यहां से कांग्रेस ने सूर्यकांत धस्माना को टिकट दिया है लेकिन उनके टिकट का भी खुलकर विरोध हो रहा है। आज एक रेस्टोरेंट में कांग्रेसी दावेदारों दीप वोहरा, संग्राम सिंह पुंडीर, वैभव वालिया, वीरेंद्र पोखरियाल ने बैठक कर प्रत्याशी को बदलने के एक स्वर में स्वर मिलाए।

By amit