New delhi. स्वदेशी तकनीक से विकसित vande bharat express शून्य से सौ किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में विदेशी बुलेट ट्रेन से भी तेज है। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि शून्य से सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में बुलेट ट्रेन को जहां 55.4 सेकंड लगता है, वहीं vande bharat इस रफ्तार को मात्र 54 सेकंड में पा लेती है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि vande bharat express काफी अपग्रेड है। यही कारण है कि इसकी रफ्तार बेहतर है। यह इंजन नहीं बल्कि स्वचालित मोटरों की सहायता से चलती है। 16 कोच वाली इस ट्रेन के पांच कोच में मोटर लगी होती हैं। स्वचलित मोटरों की मदद से त्वरित रफ्तार अधिक है। बुलेट ट्रेन के आगे लगे एक इंजन पर वंदे भारत के पूरे ट्रेन में लगी 20 मोटर ज्यादा कारगर होती है। अभी वंदे भारत ट्रेन की गति160 किलोमीटर प्रतिघंटा है। नया वर्जन 180 किमी प्रतिघंटा होगा। जबकि चरणबद्ध तरीके से 2025 तक अपग्रेड वर्जन 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़े